पटना: दिल्ली के मकरज में शरीक होकर लौटे मौलवियों की खोज तेजी से की जा रही है. बिहार के कई जिलों में छापेमारी की जा रही है. सुपौल और समस्तीपुर से ऐसी खबरें आ रही हैं. सुपौल के पिपरा खुर्द मदरसे में आज दिल्ली के रहने वाले छह मौलवियों को मदरसे में ही आइसोलेट किया गया है. दिल्ली के रहने वाले मौलवी जमात में भाग लेने के बाद दिल्ली से चलकर दो मार्च को सुपौल आए थे.


पीपरा खुर्द मदरसे में कुल 14 लोग कल देर रात तक मौजूद थे. जिसमें से दरभंगा और मधुबनी के रहने वाले सात लोग आज बिना किसी जांच के ही दरभंगा निकल गए. दरअसल सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपौल के एक मदरसे में कुछ मुस्लिम धर्म के प्रचारक लंबे समय से ठहरे हुए हैं.


जिसके बाद सदर पुलिस ने पीपरा खुर्द मदरसा पहुंचकर जब जांच की तो वहां दिल्ली के रहने वाले छह मौलवी मौजूद थे और जामा मस्जिद में कुछ दिन बिताने के बाद ये सभी 22 मार्च से पिपरा खुर्द मदरसे को अपना आशियाना बनाकर रहने लगे. लेकिन इस बीच लॉकडाउन हो जाने की वजह से ये लोग मदरसे में ही फंसे रहे.


पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ कर स्थानीय चौकीदार की निगरानी में इन्हें मदरसे में ही रख दिया है. इसके बाद इनकी जांच कराई जाएगी. यहां मौजूद लोगों में नई दिल्ली के मोहम्मद हंस, मोहम्मद अंसार, लियाकत अली, अनस और नसीम के नाम शामिल हैं. वही एक मोतिहारी के रहने वाले भी है.


वहीं दूसरी खबर समस्तीपुर से है. समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय इलाके में 11 लोग दिल्ली के तब्लीकी जमात में शामिल होकर लौटे हैं जो दो पंचायत में शरण लिए हुए है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि दलसिंहसराय के चकबहाउद्दीन पंचायत स्थित मस्जिद और मोख्तियारपुर सलखन्नी स्थित मस्जिद में लोग छुपकर शरण लिए हुए हैं. इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र दलबल के साथ दोनों जगहों पर छापेमारी भी की.


लोगों ने बताया कि सभी 15 दिन पहले ही तब्लीकी जमात में शामिल होकर यहां लौटे हैं. प्रशासनिक सूत्र की माने तो समस्तीपुर जिला प्रशासन ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीकी जमात में शामिल होकर लौटे दो लोगों को संदिग्ध मानकर दलसिंहसराय एएनएम में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में भर्ती कराया है. दोनों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. फिलहाल आइसोलेशन केंद्र में 11 कोरोना संदिग्ध लोग भर्ती हैं जिसमें से चार को बुधवार को डिस्चार्ज करते हुए होम क्वॉरंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें-


WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन


इंदौरः हेल्थ स्टाफ पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, ABP न्यूज ने दिखाई थी खबर