नई दिल्ली: लंबी खीचतान और मैराथन बैठकों के बाद आखिरकार बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा हो गया है. बड़ा भाई और छोटा भाई की बहस पर ब्रेक लगाते हुए 'जुड़वां भाई' की राजनीति पर बात तय हुई है. दरअसल बिहार की 40 सीटों पर बंटवारे के फैसले के मुताबिक बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने का फैसला हुआ है.
सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. अमित शाह ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. वहीं इस मौके पर नीतीश कुमार और राम विलास पासवान ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, चिराग पासवान मौजूद रहे.
बता दें कि बिहार में एनडीए के सहयोगी रहे उपेंद्र कुशवाह की बगावत के बाद चिराग पासवान ने भी बागवाती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. इसके बाद बीजेपी ने आनन फानन में गठबंधन को बचाए रखने के लिए बैठकें की और इस फॉर्मूले पर पहुंचे. इस पूरी कवायद में जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की भी बड़ी भूमिका बताई जा रही है.
आपको बताते चलें कि इससे पहले NDA में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ने भी सीटों के बंटवारे को लेकर खुद को NDA से अलग कर लिया था. अब कुशवाहा की पार्टी बिहार के महागठबंधन में शामिल हो गई है.
2014 चुनाव का हाल
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 40 सीटों में से 30 पर लड़ी थी और उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी. एलजेपी ने सात और आरएलएसपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एलजेपी ने छह सीटों पर और आरएलएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 लोकसभा चुनाव में जेडीयू और कांग्रेस दो-दो, आरजेडी चार और एनसीपी एक सीट जीती थी.
राज्यसभा जाएंगे रामविलास पासवान
दोनों दलों के बीच गतिरोध की एक बड़ी वजह एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान को राज्यसभा भेजे जाने की मांग थी. पासवान को राज्यसभा भेजे जाने पर बीजेपी ने हामी भर दी है. संभावना है कि अगले साल असम से खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों में से एक पर रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा. 2009 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद 2010 में रामविलास पासवान पहली बार बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गए थे.