पटना: आरजेडी के बड़े नेता इलियास हुसैन की बेटी आसमां परवीन आज नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गईं. इलियास हुसैन लालू यादव के बेहद करीबी रहे हैं. आसमां परवीन पेशे से डॉक्टर हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने पिता की इजाज़त लेकर आई हैं और नीतीश कुमार की काबिलियत की कायल हैं.


आसमां परवीन ने कहा, ''मेरे पिता आरजेडी के समर्पित कार्यकर्ता रहे. उनकी एक अलग छवि है लेकिन मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. वे घर में हेड ऑफ द फैमिली हैं. उनको मैंने बताया. उन्होंने मुझे इजाजत देते हुए आशीर्वाद दिया और बोले कि आपकी मर्जी है, आप क्या सोसाइटी में करना चाहते हैं, ये आपकी आजादी है. मुझे कोई एतराज नहीं है.''


नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ''नीतीश सर मेरे चाचा हैं तो उनको रोल मॉडल मानकर मैं शुरू से चलती आ रही हूं. उनकी छवि बेहद साफ सुथरी है. समाज के हर तबके के बारे में उन्होंने सोचा.'' वहीं तेजस्वी यादव के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं. मैं उनको भी शुभकामनाएं देती हूं.'' आसमां परवीन ने नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून और दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की तारीफ की.


यहां देखें वीडियो