पटनाः सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में एक शादी समारोह में भोज खाने से बाद 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. सभी लोगों ने पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की. शिकायत के बाद सभी को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गाय है. माना जा रहा है कि भोज खाने वाले ये सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं.


अस्पताल में अचानक बढ़ी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ितों के साथ उनके परिजन भी पहुंचने लगे इस कारण अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई.


सूचना के बाद सिविल सर्जन पहुंचे अस्पताल


सूचना के बाद छपरा के सिविल सर्जन सोनपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना. घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया, ''डॉक्टरों की एक टीम शादी स्थल पर भेजा गया है. हो सकता है कि खाना खाने के कारण और भी लोग बीमार हो सकते हैं.''


खाना खाने के बाद लोगों ने उल्टी की शिकायत की. एक के बाद कई लोग बीमार पड़ने लगे. बीमार लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.


यूपीः प्रेमी युगल के घरवाले नहीं थे शादी के लिए राजी, लखनऊ पुलिस ने थाने में करवाई विवाह