पटना: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी की टिकट से चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा फिर से पटना के सांसद बनेंगे. आज बिहार के सासाराम जिले में भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस बार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी की टिकट से चुनाव नही लडेंगे, बल्कि महागठबंधन की टिकट से चुनाव लड़ेंगे.


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए बालू की भीत की तरह है, आने वाले समय मे एनडीए बिखर जाएगा और महागठबंधन का विस्तार हो रहा है. इसी के तहत लोग एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आ रहे है. उन्होने शत्रुघ्न सिन्हा के फेमस डायलॉग 'खामोश…' को भी फिल्मी अंदाज मे बोल कर बिहारी बाबू के आमंत्रित किया.


लड़ूंगा पटना साहिब से ही- शत्रुघ्न


शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि आपके लिए पटना साहिब से कौन मुनासिब है, आरजेडी या कांग्रेस? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘’सिचुएशन कोई भी हो मैं लड़ूंगा पटना साहिब से ही.’’ यानि उन्होंने साफ किया कि 2019 में वे किसी भी पार्टी से लड़ें, वे पटना साहिब से ही लड़ेंगे. इफ्तार पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे जानदार और शानदार बताया.


शत्रुघ्न जी से पूरा बिहार प्यार करता है- तेजस्वी


इफ्तार पार्टी के दैरान तेजस्वी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बीजेपी ने अच्छा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न जी से पूरा बिहार प्यार करता है. शत्रुघ्न सिन्हा के इस दावत में आने को राजनीति से ना जोड़े. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी इस इफ्तार में निमंत्रण दिया था पर वो नहीं आए.


वहीं जेडीयू ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव को 'राजनीतिक अंकल' मिल गए हैं. जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने ट्वीट किया, ''स्वघोषित 'बिहारी बाबू' शत्रुधन सिन्हा जी, आपको तेजस्वी यादव जी व तेजप्रताप यादव जी के'राजनीतिक अंकल' बनने पर बधाई।आपको सूचना देना चाहता हूं कि आपके क्षेत्र के लोग आपसे नाराज हैं,कई बार तो आपके 'लापता' के पोस्टर भी लगे, ऐसे में जनता राजनीति में अब आपकी कभी गोद भराई नही करने वाली...!''


एक और ट्वीट करते हुए नीरज कुमार ने कहा, ''आप स्वघोषित 'बिहारी बाबू' का तमगा तो ले लिया परन्तु अपने क्षेत्र में तो आप पूर्णिमा को ही उदय होते है, इस कारण किसी के भी राजनीतिक अंकल बन जाइए, लोकतंत्र में मालिक तो जनता है, जनता ही को चुनना है..!'' उन्होंने कहा, ''शत्रुधन सिन्हा जी,एक चीज के लिए आपकी तारीफ जरूर करूँगा,की जो लोग अन्य क्षेत्र से राजनीति में आना चाहते है, उन्हें आपसे शिक्षा मिल गई कि राजनीति में सर्वस्व छोड़कर आना होगा. आपकी प्राथमिकता धनोपार्जन रही है. यही कारण आप सिनेमा के सामने अपने क्षेत्र को महत्व नहीं दिया.''