Bihar Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज़ के बिहार शिखर सम्मेलन के मंच पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद और नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद नारायण झा का आमना-सामना हुआ. इस दौरान मनोज झा ने रोजगार और राफेल को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं विनोद नारायण झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है. ये लोग डरकर जातीय गठबंधन कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.


राफेल डील पर दोनों नेताओं ने जमकर बहस की. विनोद नारायण झा ने कहा कि इस पर लोकसभा में विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी चर्चा हुई जहां से कोर्ट ने क्लीनचिट दे दिया. ये सिर्फ हल्ला करना चाहते हैं. वहीं आरजेडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना होगा. इन्हें जेपीसी से डर लगता है. देश में कभी सीबीआई वर्सेज सीबीआई नहीं हुआ.


बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड को लेकर मनोज झा ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा. इस पर विनोद नारायण झा ने कहा कि लालू यादव के राज में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम हुआ करता था. अब बिहार में क्राइम पर लगाम लगा है. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरपुर मामले में मंत्री का नाम आया तो इस्तीफा देना पड़ा.


लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए विनोद नारायण झा ने कहा कि महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. वहीं मनोज झा ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार की वजह से इनकी हालत खराब होने वाली है. ये चुनाव जनता की वापसी का चुनाव है.


मनोज झा
मनोज झा अप्रैल 2018 में बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद चुने गए. मनोज सहरसा के रहने वाले है, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उन्होंने आरजेडी के प्रवक्ता हैं और टीवी पर आरजेडी का पक्ष रखते हैं. मनोज झा ने राज्यसभा में आरक्षण बिल पर बोलते हुए बिल का विरोध किया था. उन्होंने राज्यसभा में सवर्ण आरक्षण बिल पर एक 'झुनझुना' दिखाया था. मनोज झा बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं.


विनोद नारायण झा
विनोद नारायण झा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी है. जुलाई 2017 में बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मंत्री बनाए गए. 2010 में विनोद मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से विधायक चुने गए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बिहार बीजेपी के संगठन में प्रवक्ता और उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे.