Bihar Shikhar Sammelan: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान एबीपी न्यूज़ के बिहार शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना की और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2019 में देश का 'मौसम' नहीं बदलने वाला है. बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए कम से कम 35 सीटें जीतेगी.


एसपी-बीएस गठबंधन मजबूत


हाल में ही हुए SP-BSP गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि ये दो ऐसे मालिकों का गठबंधन है जिनके पास आय से ज्यादा संपत्ति है. ये दो भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन है. दोनों एक साथ आए हैं तो मजबूत जरूर हैं लेकिन हम अपने कुनबे को मजबूत करने में लगे हैं.


राम मंदिर सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं होना चाहिए


अपने सहयोगी शिवसेना और बीजेपी पर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर हमला करने को लेकर उन्होंने कहा कि जब शिवसेना या बीजेपी चुनाव आते ही राम मंदिर का मुद्दा उठाती है तो मुझे लगता है विकास ही हमारा एक मात्र मुद्दा होना चाहिए. 2014 में भी हम इसी मुद्दे पर जीते थे. राम मंदिर पर न्यायालय का जो भी फैसला होगा स्वीकार करेंगे. आप इसे एक एजेंडा तो बना सकते हैं लेकिन यही एक मात्र मुद्दा नहीं हो सकती. मुझे लगता है बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दे भी हैं. आप चार साल तक राम मंदिर पर काम कर सकते थे लेकिन चुनाव आते ही इसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिए..


नोटबंदी पर अब तक नहीं मिला जवाब


नोटबंदी का सफलता को लेकर वित्त मंत्री से ट्वीट कर सवाल पूछने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,'' जवाब मुझे अब तक नहीं मिला. उस फैसले का हमको क्या लाभ हुआ यह जानने का बतौर सांसद हमारा हक है. जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या फायदा हुआ तो मैं चाहते हूं कि मैं फैक्ट के साथ उनको इसकी सफलता के बारे में बताऊं. जो मुझे पता होना चाहिए.


हाजीपुर से कौन लड़ेगा चुनाव


परिवार की पारंपरिक सीट हाजीपुर से इस बार कौन चुनाव लड़ेगा ? इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने साफ किया कि उनके पिता रामविलास पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. तोे क्या उनकी मां हाजीपुर से उम्मीदवार हो सकती हैं ? इस पर चिराग ने कहा, ''मां को हम लोगों ने कहा था लेकिन वह घर संभालना चाहती हैं. अब इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगी. मां पूरी तरह सक्रिय राजनीति से दूर रहती हैं.' चिराग पासवान ने कहा कि वह इस बार भी जमुई से चुनाव लड़ने वाले हैं


तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार


तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग ने कहा कि किसी के दिशा निर्देश पर चलने की मुझे कोई जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की अपनी अलग लाइन है. मेरे अपने मुद्दे हैं. मेरे पास अपना विवेक है. तेजस्वी यादव के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा. दरअसल तेजस्वी ने कहा था कि चिराग पासवान जो बोलते हैं उसके पीछे नीतीश कुमार का हाथ है.


गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण का समर्थन


गरीब सवर्णों के आरक्षण को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में भी इसका जिक्र है. जो लोग इसका विरोध करते हैं वे गरीब का विरोध करते हैं. जब हम यूपीए सरकार में तब भी हमलोगों ने इसकी मांग की थी.