नई दिल्ली: लोकसभा 2019 के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सियासी सुरमाओं ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर तमाम दिग्गज नेता मैदान में कूद पड़े हैं. इस चुनाव में जहां बीजेपी के सामने 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष किसी हाल में पीएम मोदी और बीजेपी को मौका देने के मूड में नहीं है. इसीलिए गठबंधन से लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव की चर्चा बिहार जैसे राज्य के बिना नहीं हो सकती. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, एनडीए में टूट और महागठबंधन के प्रयासों के बीच बिहार में रोज नए सियासी समीकरण भी सामने आ रहे हैं.


शिखर सम्मेलान को देखें लाइव



लोकसभा के इस चुनावी दंगल में बिहार के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है बिहार का शिखर सम्मेलन. बिहार शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने बिहार के लिए सभी प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है.


कौन कौन नेता ले रहे हैं शिखर सम्मेलन में हिस्सा?
-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
-उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी
-एलजेपी नेता, चिराग पासवान
-आरजेडी नेता, तेजस्वी यादव
-आरएलएसपी नेता, उपेंद्र कुशवाह
-आरजेडी नेता, रघुवंश प्रसाद सिंह
-बीजेपी के बागी नेता, शत्रुघ्न सिन्हा
-आरजेडी नेता, मनोज झा
-बीजेपी नेता, सीपी ठाकुर


कहां-कहां देख सकते हैं बिहार का शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी बिहार शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ बिहार शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.

आप #शिखरसम्मेलनबिहार  के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें बिहार शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी:
 abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको देश का मूड सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv