पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ज्वेलरी दुकान लूटकांड मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है. लूटकांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूटकांड की यब घटना बेहद ही चैलेंजिंग था. उन्होंने बताया कि जिस दुकान में घटना घटी थी वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे.


उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ा चैलेंज था. उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि घटना के बाद मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था.


'100 ग्राम सोना और 1.25 किलो चांदी बरामद' 


पुलिस ने जांच कर घटना में संलिप्त अपराधियों को दानापुर रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा मुहल्ले से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई एक बाइक, दो पिस्टल, गोली समेत 100 ग्राम सोना और 1.25 किलो चांदी बरामद किया है.


क्या था मामला


19 फरवरी को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अशोकपुरी में संध्या साढ़े सात बजे तीन की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर वर्षा ज्वेलर्स नाम के दुकान को निशाना बनाते हुए, लगभग 20 लाख के गहने और 12 हज़ार रुपये कैश लूट कर फरार हो गए थे.


बेरोजगारी हटाओ यात्राः तेज प्रताप यादव ने कहा- भाई बनेगा CM तो बजाउंगा मुरली