पटना: 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से मशहूर बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने दरभंगा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर महागठबंधन में अंदर के विवाद को बाहर ला दिया है. इस सीट पर कई दावेदार हैं. आरजेडी से पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी तो कांग्रेस से इन बार कीर्ति आजाद की दावेदारी भी है. बिहार में मल्लाह के वोटों को देखते हुए महागठबंधन मुकेश सहनी पर दांव लगा सकती है.


मुकेश सहनी ने कहा, ''सीटें तो हमने ज्यादा डिमांड की थी लेकिन अभी जो आपस में तय हुआ है उससे मैं सहमत हूं. लोकेशन भी लगभग तय हो चुका है कि कहां से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. वैसे तो बिहार में बहुत सी सीटें हैं लेकिन मैं दरभंगा से लड़ना चाहता हूं.'' बता दें कि साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में कीर्ति आजाद ने दरभंगा से चुनाव जीता था. अब वे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.


इसके साथ ही मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि महागठबंधन में कौन सीट से लड़ेगा और किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसका सारा इंटर्नल प्रोसिजर क्लियर हो चुका है. एक दो सीटें हैं जहां उम्मीदवार को चयन करना है उसके लिए कल दिल्ली में बैठक है. इसमें जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव भी रहेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि वे भी इस बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 14 मार्च को प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर सारी चीजें साफ तौर पर सामने रख दी जाएगी.


दरभंगा के अलावा मोतिहारी, शिवहर, उजियारपुर, पूर्णियां, मधेपुरा, बेगूसराय और खगड़िया सीट पर महागठबंधन के एक से ज़्यादा दलों के उम्मीदवार हैं. ऐसे में इन सीटों पर बात नहीं बन पा रही है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, शरद यादव की पार्टी आरएलडी और मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी शामिल है. कहा जा रहा है कि सीपीआई (एमएल) की भी महागठबंधन में एंट्री हो सकती है.


यह भी देखें