बिहार: क्वॉरन्टीन सेंटरों में ईद पर बनाए गए खास पकवान, सीएम नीतीश ने करवाए सारे इंतजाम
ईद के मौके पर क्वॉरन्टीन सेंटर में सभी लोगों के लिए विशेष पकवान जो ईद के मौके पर बनाये जाते हैं जैसे सेवई, बिरियानी आदि बनाए गए. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिन का पूरा ख्याल रखते हुए त्योहार मनाया.
पटना: बिहार सरकार ने क्वॉरन्टीन सेंटर में ईद-उल फितर के लिए खास इंतजाम किये, सेवई, बिरियानी जैसे तरह तरह के पकवान बनाए गए. इस बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिन का पूरा ख्याल रखा. राज्य के विभिन्न जिलों से जो तस्वीरे सामने आईं हैं, बेहद सुखद अहसास देने वाली है. ये सारा इंजताम नीतीश कुमार द्वारा करवाया गया.
कल शाम चांद के दीदार के बाद आज पूरे राज्य और देश भर में ईद मनाई जा रही है. ऐसे में बिहार में प्रवासियों का खास ध्यान रख रहे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रवासियों की सुध ले रहे हैं. नीतीश कुमार ने सेंटर में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों का विशेष ध्यान रखा है.
नीतीश कुमार ने कल शाम चांद दीदार के बाद बिहार वासियों को ईद की बधाई दी थी. विपक्ष ऐसे मौके पर भी राजनीति से नहीं चूका. ईद को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला किया वहीं, सरकार ने ईद के मौके पर राज्य के सभी क्वॉरन्टीन सेंटर्स पर विशेष व्यवस्था कर सभी विरोधियों के बोलती बंद कर दी.
क्वॉरन्टीन सेंटरों में रह रहे लोगों ने भी सरकार के कामों को सराहा है, उन्होंने भी इस कार्य में अपना भरपूर योगदान दिया है. नमाज अदा करने से लेकर खाने-पीने तक लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए ईद मनाई. बिना गले मिले एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी. क्वॉरन्टीन में रह रहे लोगों ने अपने परिवार वालों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मोबाइल से ईद की मुबारकबाद दी.
बिहार: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया प्लेन, यात्रियों को लेकर दिल्ली से पहुंचे पटना बिहार: इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए अच्छी खबर, आंसर शीट की स्क्रूटनी की तारीख बढ़ी