पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ​बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की एक बार फिर मांग किए जाने पर तंज किया. उन्होंने आज कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार को "संयुक्त राष्ट्र" और जी-8 " से संपर्क करना चाहिए.


तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह किससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं? आरजेडी नेता ने उनसे कहा है कि वह जनता को 'बेवकूफ' बनाना छोड दें क्योंकि केंद्र सरकार उनकी मांग को खारिज कर चुकी है.


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय नीतीश चाचा जी, अब आप को बिहार के लिए विशेष दर्जा मांगने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र और जी-8 से सम्पर्क करना चाहिए. लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दीजिए. आप किससे मांग रहे हैं.’’ उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘अपने गठबंधन भागीदार बीजेपी के सिर पर सवार हो जाइए. प्रधानमंत्री के उन वीडियो को चलाइये जिसमें उन्होंने बिहार के लिए विशेष दर्जे का कई बार वादा किया है.’’





आरजेडी नेता ने इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को अस्वीकार कर दिया है.


इस बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश के मुख्यमंत्री रहते हुए आरजेडी घोटाले का मौका नहीं मिला इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था और भारी सफलता हासिल की थी. बाद में रेलवे में होटल के बदले भूखंड मामले में तेजस्वी पर आरोप लगने के बाद बीते साल नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली थी.