नई दिल्ली: सीबीआई ने बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले के सिलसिले में चार और केस दर्ज किए हैं. इस मामले में एक एनजीओ पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के सरकारी कोष के गबन का आरोप है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इन मामलों में इंडियन बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन शाखा प्रबंधकों के साथ ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति’ के पदाधिकारियों को नामजद किया गया है. इनके अलावा बिहार के बांका जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
इसपर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''कहां हैं बिहार सरकार के बड़े अधिकारी, वित्तमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री? करोड़ों रुपये को सुशील मोदी जी की बहन रेखा मोदी के अकाउंट में ट्रांस्फर किया गया. मैंने विधानसभा में कई सबूत भी दिए. सीबीआई बड़ी मछलियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है.''
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सृजन के अध्यक्ष शुभलक्ष्मी प्रसाद और इस एनजीओ के नौ दूसरे पदाधिकारियों को प्राथमिकियों में नामजद किया गया है. सीबीआई ने पिछले साल इस मामले में 10 प्राथमिकियां दर्ज की थीं.
इस मामले में आरोप है कि महिलाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे सृजन एनजीओ ने 2003 से 2014 के बीच बैंक अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का कथित घपला किया.