नई दिल्लीः बिहार में महागठबन्धन में सीटों के बंटवारे पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस को 8 सीटों का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं गोपालगंज लोक सभा सीट कुशवाहा के बजाय मायावती को देने का प्रस्ताव है.


लेफ्ट पार्टियों से घटक दलों की बात अब तक पूरी नहीं हुई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की तैयारी है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने कल एक इंटरव्यू में साफ कहा कि कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. अब सवाल उठता है कि लालू की पार्टी क्या यूपी की तर्ज़ पर कांग्रेस को अकेले लड़ाना चाहती है या फिर आरजेडी बीएसपी और समाजवादी पार्टी को महागठबन्धन में शामिल कर दबाव बना रही है. हाल ही में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी जिसमें विधायकों ने 40 में से 20 सीटों पर दावा ठोका था.

आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई की अगुवाई करने के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को "बड़ा दिल" दिखाते हुए नेतृत्व की भूमिका निभानी होगी और क्षेत्रीय पार्टियों से भी तालमेल बिठाना होगा.

तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी के बीच हुए गठबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और मायावती के साथ हुई उनकी 'शिष्टाचार भेंट' को कांग्रेस पर 'दबाव बनाने का तरीका' नहीं समझना चाहिए.

राशिफल, 21 जनवरी सोमवार: वृषभ राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत

PM की ‘बचाओ, बचाओ’ टिप्पणी पर बोले राहुल-100 दिन में मोदी सरकार से मिल जाएगी आजादी

(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)