बिहार: ITI परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर की आगजनी, पुलिस ने चलाई लाठियां
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने कहा कि छात्रों की तरफ से काफी हंगामा किया जा रहा था. समझाने के बाद भी छात्र नहीं मान रहे थे तो लिहाजा उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया.
पटना: बार बार आईटीआई की परीक्षा कैंसल होने से नाराज छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. रेलवे लाइन की पटरी पर ही आगजनि कर पटरी पर पत्थर का बोल्डर रख रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जिससे कई ट्रेनें घण्टों बाधित रहीं. मौके पर पहुंचे जीआरपी और जिला पुलिस के जवानों ने पहले तो छात्रों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों के आगे लाचार पुलिस जवानों ने जमकर लाठियां चलाई. हालांकि इस दौरान एसडीएम केके उपाध्याय ने पुलिस वालों को लगातार लाठी चार्ज करने से रोकते नजर आए.
बताते चलें कि आईटीआई के तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा रद्द होने से नाराज आईटीआई के छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए पहले शहर में वीरकुंवर सिंह चौक पर आगजनी की. बाद में रेलवे स्टेशन पहुंचकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने कहा कि छात्रों की तरफ से काफी हंगामा किया जा रहा था. समझाने के बाद भी छात्र नहीं मान रहे थे तो लिहाजा उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया.