पटना: बिहार की राजधानी पटना में आसमान से हुई आफत की बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. हर तरफ पानी ही पानी है. लोगों को परेशानियों का सामना कर रहा है. राहत और बचाव का काम जारी है. आम लोग तो परेशान हैं ही, इस बारिश ने 'सरकार' को भी नहीं छोड़ा. तीन दिनों से राजेंद्र नगर वाले घर में फंसे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू किया गया.
सुशील मोदी अपने घर में पिछले तीन दिनों से बंद थे. उनका घर राजेन्द्र नगर में ही है. उनके घर के निचले हिस्से में पानी घुस गया था. फर्स्ट फ्लोर को खाली कर दिया था. सुशील मोदी सरकारी आवास में न रहकर राजेन्द्र नगर में अपने पैतृक आवास में ही रहते हैं. इसके अलावा बाढ़ का पानी कृषि मंत्री प्रेम कुमार के घर में घुस गया है.
पटना में कंकड़बाग में इतना पानी भरा हुआ है कि लोगों को ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दो आईएएस और 22 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आपदा से निपटने के लिए तैनाती की. उन्होंने हालात का जायदा लेने केलिए शहर का हवाई दौरा भी किया. पानी में फंसे लोगों के लिये हेलिकॉप्टर की मदद से खाने के पैकेट और राहत सामग्री गिराई गई.
उधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है. पटनावासियों ने 35 वर्षों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है. ये ख़ुद 15 वर्ष से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है. अगर इन्होंने Drainage का फ़ंड भ्रष्टाचार में Drain करने की बजाय काम में लगाया होता तो आज इस अवस्था में ना होते.''
वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा, ''पिछले 15 सालों में शहरी विकास, सीवरेज सिस्टम, पानी की निकासी और आपदा प्रबंधन के नाम पर खर्च हुए हर रकम की जानकारी को लेकर नीतीश कुमार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. जैसा कि वो हमेशा मौसम, प्रकृति, नक्षत्र और विपक्ष को पिछले 15 सालों की असफलता के लिए दोष देते हैं.'' बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 174.94 मिलीमीटर, भागलपुर में 92.80 मिलीमीटर और गया में 20.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह भी देखें