नई दिल्ली: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कवायद जारी है. नीतीश कुमार खुद दिल्ली में अमित शाह से मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सम्मानजनक समझौता हो चुका है. खुद नीतीश कुमार भी ये बात कह चुके हैं. हालांकि किसको कितनी सीटें मिलेंगी, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया था.
वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत निर्णायक दौर में चल रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटल दलों के नेताओं के बीच परस्पर सद्भाव का माहौल है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीटों के बंटवारे और लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत के लिए जब शीर्ष नेताओं के बीच परस्पर सद्भाव और सम्मान के अच्छे माहौल में बातचीत निर्णायक दौर में चल रही है, तब कुछ लोगों के पेट में पानी नहीं पच रहा है और वे अनावश्यक बयानबाजी कर रह हैं.''
अब लोगों की नजरें इस पर टिकी हैं कि सम्मानजनक फैसला में आखिर किसे कितनी सीटें मिलती हैं, दशहरे से पहले इसका एलान हो सकता है. बता दें कि नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात में दोनों के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई कि एलजेपी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को भी सम्मानजनक सीटें मिलें. हालांकि, इस मुलाकात में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को लेकर उत्साहजनक बात सामने नहीं आई.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. फिलहाल बीजेपी के 22 सांसद हैं, जबकि उनकी सहयोगी पार्टी एलजेपी के छह और आरएलएसपी के तीन सांसद हैं. इस तरह कुल सांसदों की संख्या पहुंचती है 31. दो सांसद जेडीयू के पास हैं. इस तरह मौजूदा एनडीए के पास 33 सांसद हैं.