पटना: बिहार विधान मंडल के सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. आज इस सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब खुल गई जब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा इस सुरक्षा घेरे को तोड़ने का काम हुआ. दरअसल में तेजप्रताप यादव के साथ उनके निजी बॉडीगार्ड विधान मंडल के प्रवेश कर गए. बता दें कि विधान मंडल में सत्र को लेकर प्रशासन की तरफ से काफी तैयारी की जाती है. बिना पास के कोई भी व्यक्ति विधानसभा कैम्पस में नहीं घुस सकता.


विधानसभा में निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने पर तेज प्रताप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा की सुरक्षा का रियलिटी चेक कर रहे थे. तेज प्रताप ने कहा कि सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी है तो वो क्या करें? उन्होंने मीडिया वालों से ही पूछा कि क्या वो उनको सुरक्षा देंगे?


जब इसको लेकर विधान मंडल के मार्शल से पूछा गया तो वो मीडिया के सवालों से कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरी जवाबदेही पोटिको तक ही सीमित है जो चूक हुई है वो मुख्य द्वार पर हुई है.


यह भी देखें