बिहार: दो महीने बाद हुई लालू के दोनों बेटों की मुलाकात, तेजस्वी ने छुए तेज प्रताप के पैर
तेज प्रताप यादव करीब 8 बजे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके आवास (5, देशरत्न मार्ग) पर मुलाकात करने गए.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने एक दूसरे से मुलाकात की है. दोनों भाई करीब दो महीने बाद एक दूसरे से मिले हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया. दोनों भाई ने पिता लालू यादव के एक पुराने फोटो के साथ सेल्फी भी ली. पिछले कुछ दिनों से दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव की खबरें थी.
तेजस्वी ने छुए तेजप्रताप के पैर
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव आज करीब आठ बजे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके आवास (5, देशरत्न मार्ग) पर मुलाकात करने गए थे. इस दौरान छोटे भाई तेजस्वी ने तेजप्रताप के पैर छुए. हाल में ही दोनों भाई पटना के पाटलिपुत्र सीट को लेकर आमने-सामने आ गए थे. तेजप्रताप यादव ने पटना की पाटलिपुत्र सीट पर अपनी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती की दावेदारी का समर्थन कर दिया. जिसके बाद तेजस्वी यादव को इस पर सफाई देनी पड़ी थी.
तेजस्वी से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘’भाई तेजस्वी से लम्बे समय से मुलाकात नहीं हो पाई थी. आज नए साल में मिलकर उसको बधाई भी दी है और आशीर्वाद भी. इसके बाद हम दोनों के बीच राजनीति को लेकर चर्चा हुई कि पार्टी को कैसे मजबूत करना है और लोगों को पार्टी में कैसे जोड़ना है.’’ तेज प्रताप ने आगे कहा, ‘’ लालू जी का जो आदेश होगा हम दोनों भाई उनके आदेश का पालन करेंगे.’’ पूरे देश के दुश्मन धराशायी हो जाएंगे- तेज प्रताप तेज प्रताप ने कहा, ‘’ये मुलाकात कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात है. इस मुलाकात से बिहार के ही नहीं बल्कि पूरे देश के जितने भी दुश्मन हैं वो धराशायी हो जाएंगे.’’ तेज प्रताप ने बताया, ‘’ 9 तारीख के धरने को अभी स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि 11 तारीख को पिताजी का फैसला आने वाला है.’’यह भी पढ़ें-
झारखंड: PM मोदी बोले- कर्जमाफी कांग्रेस का झूठ, सिर्फ दलालों की जेब भरती है पार्टी
खुशखबरीः किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, खाते में 10 हजार रूपये भेजे जाने की योजना पर मंथनलोकसभा चुनाव: मायावती अपने बर्थडे पर दे सकती हैं अखिलेश को तोहफा, कांग्रेस से दूरी