पटनाः बिहार में आरजेडी पार्टी के द्वारा कर्पूरी ठाकुर जंयती पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. आयोजन में आरजेडी के कई नेता पहुंचे थे. इस आयोजन की सबसे खास बात रही कि इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने मंच साझा किया. तेजप्रताप ने मंच पर पहुंचने पर तेजस्वी यादव को पैर छू कर प्रणाम किया.


इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा,'' आज मुझे अच्छा लग रहा है कि मेरा अर्जुन यहां बैठा है, बिना सारथी के अर्जुन मैदान में तीर चला ही नहीं सकता.'' उन्होंने कहा,''मैं अभी मंच से पीछे जा रहा था तो शिवानंद बाबा ने पूछा कि कहां जा रहे हैं, उन्हें लगा कि मैं मंच छोड़कर जा रहा हूं. हम मंच छोड़कर जाने वाले नहीं हैं, उखाड़ने वाले हैं.


तेजप्रताप यादव ने आगे कहा,''आरएसएस वाले संविधान खत्म कर देना चाहते हैं. हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है, हम ही लोग जानते हैं कि देश कैसे चलेगा. बहुत लोग लगे हुए हैं भाई-भाई को अलग करने में, लेकिन गीता में भी है बिना कृष्ण के अर्जुन युद्ध नहीं जीत सकता.''


दोनों भाईयों का मंच पर एक अलग ही मिजाज देखने को मिला. तेज प्रताप ने तेजस्वी की बांह खींचकर आगे लाए और उनका हाथ उठाकर विजय होनो का इशारा किया. इस दौरान तेजप्रतापने कहा कि जेल भरने का अभियान चलाना होगा.तेजप्रताप ने मंच से पूछा कि कौन-कौन जेल चलेगा हमारे साथ हाथ उठाए, तेजस्वी ने हाथ नहीं उठाया तो तेजप्रताप ने पूछा कि आपने हाथ क्यों नहीं उठाया जिसके बाद तेजस्वी ने हंसते हुए हाथ उठाया.


वहीं इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर को गंदी और भद्दी गालियां देते थे वो लोग भी आज उछल-उछल कर उनकी जयंती मना रहे हैं.


इसके बात तेजस्वी ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,'' मोहन भागवत ने कहा था कि आर्थिक रूप से आरक्षण देना चाहिए और उसके बाद खत्म कर देना चाहिए था. लालू जी ने उस समय उन्हें ललकारा था. इसीलिए उन्हें जेल भिजवा दिया गया था क्योंकि बीजेपी जानती थी कि लालू यादव के रहते किसी माई के लाल में दम नहीं कि आरक्षण और संविधान से छेड़छाड़ कर दे.''


तेजस्वी ने कहा, ''10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण पर नीतीश कुमार के बोल बदल गए हैं अब वो शर्माते-शर्माते हमारी मांग को दुहरा रहे हैं कि जातिगत जनगणना सार्वजनिक की जाए और जिसकी जितनी आबादी हो उसे उतना आरक्षण मिले'' उन्होंने कहा कि ये आरक्षण गरीब सवर्णों को नहीं बल्कि अमीर सवर्णों के लिए है, हम तो गरीब सवर्णों का साथ दे रहे हैं क्योंकि उनको झुनझुना पकड़ा दिया गया है.''


तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 8 लाख सालाना कमाते हैं वो गरीब कैसा हो सकता है, जिसके पास 5 एकड़ जमीन है वो गरीब कैसे हो गया? कौन से आयोग, कौन सी रिपोर्ट, कौन से सर्वेक्षण या कौन से आंदोलन के आधार पर इस आरक्षण को लागू किया गया है?तेजस्वी ने कहा, ''जितने भी दलित और पिछड़े हैं उनके लिए भी आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाए क्योंकि इनकी आबादी बढ़ी है और अब तो 50 फीसदी आरक्षण का बैरियर भी टूट चुका है. OBC को 40 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.'' तेजस्वी ने इस मौके पर बड़ा नारा देते हुए कहा- 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ