अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेज प्रताप पर चढ़ा लालू यादव का रंग, सबके साथ खाया सत्तू, रिक्शा भी चलाया
महुआ के करहटिया पहुंचने के बाद तेजप्रताप ने चारा काटने वाली मशीन पर भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने चारा काटने के तरीके को जाना.
पटना: राजनीति के क्षितिज पर अपने पिता लालू यादव की तरह चमकने की कोशिश में लगे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री औऱ विधायक तेजप्रताप यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे. इस दौरान वे पूरी तरह लालू यादव के रंग में नजर आए. सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में 'सत्तू पार्टी विथ तेज प्रताप यादव' का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सबके साथ बैठ कर सत्तू तो खाया ही अपने व्यक्तित्व और कार्यंकर्ताओ को मोहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. महुआ जाने के क्रम में तेजप्रताप ने कन्हौली के पास अपने एक समर्थक के लाइन होटल में रुके. यहां तेजप्रताप ने होटल के किचेन का निरीक्षण किया और पनीर की सब्जी बनाने के तरीका सुना.
इस दौरान जैसे ही तेज प्रताप होटल से बाहर निकले एक रिक्शा दिख गया. पहले तो तेजप्रताप ने रिक्शे की सवारी की लेकिन बाद में रिक्शा घुमाने लगे. इस दौरान इनके समर्थकों का भारी हुजूम पीछे पीछे भाग रहा था. महुआ के करहटिया पहुंचने के बाद तेजप्रताप ने चारा काटने वाली मशीन पर भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने चारा काटने के तरीके को जाना.
इसके बाद तेजप्रताप एक बार फिर साइकिल पर सवार हुए और गांव की सड़कों पर तेजी से पैडल मारते हुए काफी दूर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ के आगे आगे चलते रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से इलाके के बारे में जानकारी और उनके बारे में भी तेजप्रताप ने उत्सुकता दिखाई. मंदिर में जुटे उतार कर भगवान का दर्शन करना भी तेजप्रताप नहीं भूले. कुल मिला कर राजनीति जमीन मजबूत करने की कवायद में लगे तेजप्रताप बखूबी अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के रंग में रंगे नजर आ रहे है. समर्थकों को भी लालू यादव की झलक तेजप्रताप में दिख रही है.