राबड़ी देवी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं
तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी. मीडिया के सामने ही तेजप्रताप ने कहा कि चाचा सुन रहे हैं ना मेरी तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं.
पटना: लालू यादव बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सारे गिले शिकवे भूलकर मंगलवार को नए साल पर अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. नए साल के पहले दिन तेजप्रताप यादव ने मां का आशर्वीद लिया. तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात कर भावुक हो गए.
सीएम नीतीश को तेज प्रताप ने नए साल की शुभकामनाएं दीं
मीडिया से बात हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां तो मां होती है. साथ ही पत्नी से तलाक की अर्जी पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा उसके साथ ही आज मां ने भी कहा है कि मैं तुम्हारे साथ हूं. तेजप्रताप यादव से मुलाकात के बाद राबड़ी देवी भी भावुक हो गईं. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी. मीडिया के सामने ही तेजप्रताप ने कहा कि चाचा सुन रहे हैं ना मेरी तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं.
बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी से संपत्ति के मामले में पीछे हैं सीएम नीतीश, जानें कौन कितना अमीर
#ModionABP: राम मंदिर पर पीएम मोदी के बयान पर जेडीयू ने कहा- ये हमारे विचारों की जीत
यह भी देखें