थाने को घेरने पहुंचे तेजप्रताप, कहा- रंगदारी बतियाता है थानेदार, फिर बोले- सीएम से मिलूंगा
दरअसल तेजप्रताप यादव के जनता दरबार में एक महिला शिकायत लेकर आई थी. उस शिकायत के सिलसिले में तेजप्रताप यादव ने फुलवारी थानाध्यक्ष से फोन पर बात की.
पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज एकाएक फायर हो गए. तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से कहा कि अब बिहार के थानेदार रंगदारी बतियाने लगे हैं. दरअसल तेजप्रताप यादव के जनता दरबार में एक महिला शिकायत लेकर आई थी. उस शिकायत के सिलसिले में तेजप्रताप यादव ने फुलवारी थानाध्यक्ष से फोन पर बात की.
थाना का घेराव करने निकल गए तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव का कहना है कि थानेदार ने बदतमीजी से बात की. उसके बाद तेजप्रताप यादव ने मंच से कहा कि जनता से ये लोग ऐसे ही रंगदारी बतियाता है. जनप्रतिनिधि की समस्या सुनना फर्ज है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता की समस्या वो कैसे नहीं सुनगे. तेजप्रताप ने अपने समर्थकों से एलान किया कि वे फुलवारी थाना का घेराव करने जा रहे हैं और उसके बाद तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ थाना घेरने के लिए निकल गए.
तेजप्रताप के फुलवारी थाना पहुंचने के बाद महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. लेकिन गुस्से से तमतमाए तेजप्रताप यादव ने कहा कि यहां जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. मैं इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से मिलूंगा. तेजप्रताप यादव ने मांग की है कि ऐसे थानेदार को तुरंत हटाया जाए.
जल्द दिल्ली जाकर पिता की रिहाई का इंतजाम करूंगा: तेज प्रताप यादव
महागठबंधन में शामिल दलों को मांझी की पार्टी ने दी चेतावनी, कहा- हैसियत के हिसाब से सीटें मांगें
यह भी देखें