तेजस्वी से अनबन की खबरों पर बोले तेज प्रताप- कोई कृष्ण-अर्जुन के बीच आया तो चीरकर रख देंगे
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि जो उनके और तेजस्वी यादव के बीच आएगा उसे चीर देंगे. उन्होंने खुद को 'कृष्ण' और तेजस्वी को 'अर्जुन' बताया.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा है कि हम भाईयों की जोड़ी को जो तोड़ने की कोशिश करेगा उसे चीर कर रख देंगे. उन्होंने तेजस्वी से अनबन को लेकर सोशल मीडिया पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं उस संदर्भ में अपना बयान दिया.
तेज प्रताप ने कहा, '' सोशल मीडिया में भी कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कह रहे हैं अब दाल नहीं गल रहा है.अलग हो गए हैं. धर के चीर देंगे जो तेज और तेजस्वी या जो कृष्ण और अर्जुन के बीच आएगा. उसके उपर श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा .''
Tej Pratap Yadav:Social media mein bhi Krishna-Arjun jodi ko lekar tarah tarah ki baatein kar rahe hain ki ab daal nhi gal raha hai,alag ho gaye....dhar ke cheer denge. Jo Tej aur Tejashwi aur jo Krishna aur Arjun ke beech aayega uske upar Sudarshan Chakra chalega Shri Krishna ka pic.twitter.com/4WLepDG8B7
— ANI (@ANI) July 6, 2019
दरअसल तेजस्वी यादव आरजेडी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में नहीं आने के बाद एक बार फिर दोनों भाइयों में अनबन की खबरें आ रही थी. इस पर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी अपने काम में व्यस्त हैं. इसी वजह से उन्होंने हमें यहां भेजा है. कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप नए लुक में नजर आए.
#WATCH Tej Pratap Yadav at RJD foundation day programme in Patna: Please get aside & let women come forward. If women have to progress, they have to be in front. Wherever my program is held, I make women sit in the front, like my father used to do. (05.07.2019) pic.twitter.com/JW7t28XDyu
— ANI (@ANI) July 6, 2019
इस दौरान उन्होंने एक कार्यकर्ता को टोकते हुए कहा कि आप साइड हट जाइये. हम महिलाओं को आगे ले जाना चाहते हैं. यदि आप इस तरह आगे आ जाएंगे तो महिलाएं कैसे आगे आ पाएंगी. अपने पिता की तरह हम महिलाओं को आगे की पंक्ति में बैठाना चाहते हैं.
यह भी देखें