पटना: घर छोड़कर डेढ़ महीने से पटना से बाहर रह रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वापस लौट आए हैं. हालांकि वो अभी भी अपने घर नहीं जा रहे बल्कि दोस्तों के यहां ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है. डेढ़ महीने के दौरान पारिवारिक समस्याओं की वजह से तेज प्रताप की राजनीति पर भी जैसे ग्रहण सा लग गया था लेकिन अब वो फिर से पुराने रंग में आने की कोशिश कर रहे हैं.


पिता से मिलने के लिए रांची रवाना हुए तेज प्रताप


कल ही पार्टी दफ्तर में तेज प्रताप ने कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की थी. करीबन डेढ़ महीने बाद आज तेज प्रताप पटना में उस शिव मंदिर भी पहुंचे जहां वो अधिकतर समय बिताया करते हैं. भगवान शिव के दर्शन कर तेज प्रताप एक बार फिर रांची के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे और अपनी पत्नी से तलाक के मुद्दे पर परिवार को मनाने की फिर से कोशिश करेंगे.


आरजेडी आने वाले चुनावों में 25 साल की उम्र के युवाओं को टिकट देगी: तेज प्रताप


रांची निकलने के दौरान एबीपी न्यूज़ से बातचीत में तेज प्रताप ने चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर तंज कसा. तेज प्रताप ने कहा कि प्रशांत किशोर युवा थोड़े ही हैं, वो तो बूढ़े हो रहे हैं. दरअसल जेडीयू प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी में यूथ फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही है. पार्टी में युवाओं से जुड़े लगभग सभी काम प्रशांत किशोर को सौंप दिए गए हैं, हाल ही में हुए पटना छात्रसंघ चुनाव की कमान भी प्रशांत किशोर ने ही संभाली थी. कुछ ही दिन पहले ही बिहार में जेडीयू की भविष्य की रणनीति का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया था कि उनकी पार्टी बिहार में आने वाले दिनों में एक लाख युवाओं को जोड़ेगी और उनमें से ही इच्छुक और काबिल लोगों को चुनाव लड़वाएगी. लेकिन तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को 'बूढ़ा' कहते हुए दावा किया कि आरजेडी आने वाले चुनावों में 25 साल की उम्र के युवाओं को टिकट देगी.


लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को तेज प्रताप यादव ने किया खारिज


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में तेज प्रताप ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. साथ ही तेज प्रताप ने उपेंद्र कुशवाहा का महागठबंधन में स्वागत करते हुए कहा कि जो भी हमारे साथ आना चाहता है उनका स्वागत है. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार की शराबबंदी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर ये कैसी शराबबंदी और सुशासन है जहां प्रशासन के जरिये ही शराब की होम डिलीवरी कराई जा रही है, चारों तरफ शराब बंट रही है, हर जगह शराब उपलब्ध है.

यह भी देखें