बिहार में घोटालों की बहार है क्योंकि यहां नीतीश कुमार हैं: तेजस्वी यादव
राम मंदिर पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है.
पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में घोटालों की बहार है क्योंकि यहां नीतीश कुमार हैं. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि वो भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे लेकिन हर भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों को बचाया जाता है. मुख्यमंत्री को चिंता ही नहीं है कि सृजन घोटाले की जांच कहां तक पहुंची है. अभी इसकी जांच हुई ही नहीं है कि एक और घोटाला सामने आ गया. नीतीश कुमार को माफी मांगना चाहिए.
आरजेडी नेता कहा कि नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि उनके शासनकाल में खजाने से कितना पैसा चोरी हुआ है. नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े करप्ट और सजायाफ्ता मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अगर उनके घर के पास CCTV कैमरा सुरक्षा के लिए लगाया था तो उसे हटाया क्यों गया, नीतीश कुमार एक बार फिर पलट गए.
तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दामो में जिस तरह की बढ़ोतरी हो रही इस से आम जनता परेशान है. टैक्स के बहाने गरीब जनता की जेब से पैसा निकलवाया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में दंगा फसाद करने वाली शक्तियां हावी हो रही हैं. वहीं राम मंदिर पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है.
यह भी देखें