पटना: तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा साथ आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है. तेजस्वी ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा, नीतीश कुमार से ज़्यादा बड़े नेता हैं, उनका जनाधार नीतीश कुमार से ज़्यादा है. उन्होंने कहा, ''उपेंद्र कुशवाहा पहले मन तो बनाएं, बात तो करें, फिर तो कुछ होगा.''


तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले भविष्य में नए साझेदार भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा की जो विचारधारा है उसके हिसाब से एनडीए में उनके लिए कोई जगह नहीं है. अगर वह हमारे साथ आना चाहें तो हम विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में सब भाई-भाई हैं, कोई बड़ा और छोटा नहीं है. हमारे यहां सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. अलग होने की अफवाहों को किया खारिज, कुशवाहा बोले- बिहार में एनडीए एकजुट है और रहेगा


वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे टकराव पर आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार और राम विलास पासवान मिलकर बीजेपी पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा सीटें मिल सकें. नीतीश कुमार के वापस आने से एनडीए में सीटों को लेकर घमासान मचा है लेकिन नीतीश कुमार की मौजूदा हालत को देखकर तो बीजेपी को उन्हें एक सीट भी नहीं देनी चाहिए.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार का ग्राफ़ लगातार गिरा है तो फिर किस आधार पर वे दावा कर रहे हैं. नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं, इन दोनों की बेमेल शादी हुई है. नीतीश कुमार जितने दिन एनडीए में रहेंगे, हमारे लिए उतना अच्छा रहेगा.'' सीट बंटवारे पर खींचतान तेज, जेडीयू सूत्रों ने कहा- बड़ा दिल दिखाए BJP, समझौते के लिए बढ़ाए हाथ


तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम तो दावे के साथ कह रहे हैं कि नीतीश कुमार इस बार अपनी नालंदा सीट भी नहीं बचा पाएंगे. नीतीश कुमार भोज कर रहे हैं, वो खाएंगे, पीएंगे और निकलेंगे.'' वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को लेकर कॉमन मिनिमन प्रोग्राम पर बातचीत हुई.