बिहार: कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दिया झटका, सरकारी बंगला खाली करने का दिया आदेश
कोर्ट के आदेशानुसार विभाग ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि बंगला खाली कराया जाए. जब तेजस्वी यादव से बंगला खाली करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव का सरकारी बंगला खाली कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव को पटना के 5 देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला आवंटित किया गया था लेकिन एनडीए की सरकार बनने के साथ ही 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का निर्देश दिया गया था.
इस निर्देश के खिलाफ तेजस्वी यादव हाईकोर्ट गए. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भी 15 दिन के अंदर बंगला खाली करने का आदेश दिया था. इसके बाद तेजस्वी यादव डबल बेंच में गए जहां से फिर बंगला खाली करने का आदेश जारी हुआ है. ये बंगला फिलहाल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित हुआ है. कोर्ट के आदेशानुसार विभाग ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि बंगला खाली कराया जाए. जब तेजस्वी यादव से बंगला खाली करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
उधर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. आरजेडी नेता कहा कि नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि उनके शासनकाल में खजाने से कितना पैसा चोरी हुआ है. नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े करप्ट और सजायाफ्ता मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अगर उनके घर के पास CCTV कैमरा सुरक्षा के लिए लगाया था तो उसे हटाया क्यों गया, नीतीश कुमार एक बार फिर पलट गए.
यह भी देखें