पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं. जेडीयू के नेता और नीतीश सरकार के मंत्रियों ने मीडिया के जरिए उन्हें वापस लौटने का न्योता दिया था. तेजस्वी के लौटने के बाद उनके बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी से मिलने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.


तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने कहा कि हमारे अर्जुन यानि तेजस्वी पर जब कभी विरोधियों का हमला हुआ है तब कृष्ण की तरह उनके बचाव में वह सामने आए हैं. हालांकि तेज प्रताप ने यह नहीं बताया कि तेजस्वी से क्यों नहीं मुलाकात हो पाई. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी लॉकडाउन से पहले पटना से चले गए थे और फिर लॉकडाउन लागू हो गया. हालांकि तेज प्रताप ने यह भी नहीं बताया कि तेजस्वी कहां फंसे थे. तेजस्वी सोमवार की रात पटना पहुंच गए हैं. जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


निखिल मंडल ने लिखा कि खबर आ रही है कि बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी बिहार वापस आ चुके है. हमें भी अच्छा नही लग रहा था जिस तरह उन्हें लोग ट्विटर पर भगौड़ा और लापता कह रहे थे. मेरी तरफ से तेजस्वी जी का स्वागत है. अब आइए मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ें. आपका बहुत बहुत धन्यवाद की आपने हमारे बुलावे का मान रखा और बिहार वापस आए. आशा है बिहार आकर आपने केंद्र और राज्य सरकार की दिशा निर्देश का पालन किया होगा. अपनी स्क्रीनिंग कराई होगी. सही से जांच कराई होगी.


ये भी पढ़ें-


कोरोना काल में अब तक 4 बार देश को संबोधित कर चुके हैं पीएम मोदी, जानिए- कब-कब क्या कहा


कोरोना वायरस: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन 4.0 को लेकर कर सकते हैं बात