पटना: तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चाहे बंगला खाली कराने का मामला हो, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव हो, मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस रेप कांड हो या फिर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान हो, तेजस्वी ने एक-एक कर हर मुद्दे पर सीएम नीतीश पर हमला किया.


एनडीए में सीट बंटवारे की संख्या का क्या हुआ- तेजस्वी


एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी घमासान पर तंज करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार तो बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे और दो दिनों में सीटों की संख्या बताने वाले थे लेकिन क्या हुआ? तेजस्वी ने कहा कि महीनों बीत गए लेकिन अभी तक कोई एलान नहीं हुआ. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि सूबे में नकारात्मक राजनीति हो रही है. गौरतलब है कि एनडीए में सीटों की संख्या का एलान अभी तक नहीं हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं. वहीं एलजेपी का कहना है कि जल्द से जल्द सीटों की संख्या का एलान होना चाहिए.


मुजफ्फरपुर कांड को लेकर तेजस्वी का निशाना


तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा के सत्र में मौजूद नहीं रहे. हमारे कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूरी तो नहीं मिली लेकिन हमें उम्मीद थी कि वो आखिरी दिन आकर मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर बहस करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीबीआई अधिकारी के खुलासे के बाद सब लोगों के सामने आ गया है कि मुझे और मेरे परिवार को फंसाया गया है. मुख्यमंत्री पर जो हत्या का केस है उसकी 14 तारीख को सुनवाई होने जा रही है लेकिन कहीं भी ये खबर नहीं है. जिसपर खुद हत्या का मामला चल रहा है वो अपराधियों पर क्या लगाम लगाएगा. क्या मुख्यमंत्री को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए क्योंकि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई होगी.


पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हो रही है खरीद-फरोख्त- तेजस्वी


आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में खरीद-फरोख्त और प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है. जो गंदगी यहां साफ करनी चाहिए थी उसे छात्र राजनीति में फैलाया जा रहा है. नीतीश कुमार छात्रसंघ चुनाव में दुरुपयोग कर रहे हैं जो उन्हें शोभा नहीं देता, हम उसकी निंदा करते हैं, अगर इतना ही था तो खुद ही जाकर चुनाव लड़ लेते.


बंगला खाली कराने के मामले पर तेजस्वी यादव का बयान


पटना में तेजस्वी यादव का सरकारी बंगला खाली कराने के लिए आज टीम पहुंची लेकिन वह खाली हाथ लौट गई. इस पर तेजस्वी ने कहा कि घर खाली कराने का मामला कोर्ट में है. 10 तारीख को उसकी सुनवाई है लेकिन सरकार को इसकी जानकारी होने के बावजूद जो काम किया जा रहा है वो गलत है. आखिर नीतीश कुमार हमसे इतना गुस्सा क्यों हैं? हम तो नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हैं कि उनकी वजह से ही हम नेताप्रतिपक्ष बने और हमें खुद को साबित करने का मौका मिला. इसका जवाब सूबे की जनता देगी, नीतीश कुमार यात्रा शुरू करने वाले हैं और ये उनकी बतौर मुख्यमंत्री आखिरी यात्रा होगी. बंगले को मोह नीतीश कुमार को है तभी उन्होंने इतने बंगले रखे हुए हैं. अगर मैं सुशील मोदी के बंगले में चला भी जाऊं तो इस बात की क्या गारंटी है कि 10 दिन बाद दुबारा से बंगला न बदल दिया जाए.


यह भी देखें