पटना: लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों को वापस राज्य बुलाने को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की ताकि दूर के राज्यों से मज़दूरों और फंसे लोगों की सकुशल वापसी हो सके. बिहार के अलावा कई और राज्यों से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग भी उठी है हालांकि केंद्र की तरफ़ से अभी इसपर कुछ स्पष्ट निर्देश नहीं आया है. इसी बाबत बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस रीलीज़ जारी कर नीतीश सरकार पर हमला किया है.अपने बयान में उन्होंने कहा है कि बिहार में जब NDA के 50 सांसद हैं फिर भी बिहार के लिए ट्रेन की व्यवस्था अबतक क्यों नहीं हुई है.
क्या है पूरा बयान....
आदरणीय नीतीश कुमार जी,
झारखंड के मज़दूर तेलंगाना से विशेष ट्रेन से झारखंड लाए जा रहे हैं. क्या आप BJP के पिछलग्गू ही बने रहेंगे या बिहार हित में अपनी अंतरात्मा, ताक़त व अनुभव का भी कुछ फ़ायदा उठायेंगे? आप तो रेल मंत्री भी रहे है. केंद्र और राज्य में आपकी दमदार सरकारे हैं.
बिहार से NDA के 50 सांसद हैं. केंद्र और राज्य में रामविलास पासवान जी और आप जैसे अनुभवी एवं कथित धुरंधर और चाणक्य है. फिर भी बिहार को ना ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण, वेंटिलेटर और ना ही ट्रेन की मदद मिल पा रही है. अब आप सहित सभी बिहारवासियों को आदरणीय लालू प्रसाद जी का महत्व समझ में आ रहा है. बताइए, जब झारखंड को ट्रेन मिल सकती है तो ड़बल इंजन बिहार सरकार को क्यों नहीं? क्या इसी विकास की खोज में जनादेश का अपमान किया गया था?
आप विपक्ष के इस अहम सवाल से भाग नहीं सकते....
मज़दूर दिवस के मौक़े पर आरजेडी का सांकेतिक अनशन
बिहार के बाहर फंसे कामगारों और छात्रों को राज्य वापस लाने को लेकर आरजेडी ने शुक्रवार को सांकेतिक अनशन किया. प्रतीकात्मक तौर पर शुरू किया गया ये अनशन सुबह 10 से 12 बजे तक आरजेडी के तमाम बड़े नेता समेत ज़िलास्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में किया गया ये अनशन जिसे लेकर ख़ुद तेजस्वी ने ट्वीट भी किया है और साथ ही मज़दूरों की वापसी को लेकर मांग की है.
क्या लिखा है ट्वीट में:
इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अपने आवास पर सांकेतिक तौर पर अनशन किया.उन्होंने वीडियो जारी कर ट्वीट भी किया है.वीडियो में राबड़ी देवी ने कोरोना को लेकर मुंह पर कपड़ा बांध ये अनशन किया है.