पटना: पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भारत के जाने-माने बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गर्दनीबाग ब्रांच में रखे लाखों के गहने औऱ कैश लॉकर से गायब है. पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.
क्या है मामला
मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र रोड न. 6c में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है.जहां रिटायर्ड प्राचार्य हरिवंश सिंह का लॉकर पिछले 6 वर्षों से स्टेट बैंक गर्दनीबाग शाखा में मौजूद है. रिटायर्ड प्राचार्य हरिवंश सिंह के मुताबिक उन्होंने 9 जनवरी 2020 को जमीन बेचकर उससे प्राप्त संबंधित रुपये स्टेट बैंक गर्दनीबाग शाखा में रख दिए. लॉकर उपलब्ध रहने के कारण हरिवंश सिंह ने परिवार से संबंधित महिलाओं के गहने भी लॉकर में रखा था. लेकिन अपने निजी कार्य के लिए हरिवंश सिंह 24 फरवरी सुबह करीब 11 बजे गर्दनीबाग स्टेट बैंक शाखा अपने लॉकर से पैसा निकालने पहुंचे, लॉकर खोला तो आश्चर्यचकित रह गए. उनके लॉकर में न गहने थे और न ही पैसा, करीब 50 लाख के गहने और 6 लाख रुपए कैश लॉकर से गायब थे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों की सूचना दी.इस घटना के बाद खबर पूरे बैंक में आग की फैल गई.घटनास्थल पर पूरे मामले की छानबीन करने स्थानीय पुलिस पहुंच गई. इस मामले को लेकर संबंधित बैंक प्रबंधक से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
लॉकर से गायब लाखों रुपए और कीमती गहने की जांच में आए अधिकारियों ने मामला संदेहास्पद बताया. डीएसपी सचिवालय राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि बैंक में रखे लॉकर से इतनी बड़ी रकम गायब हो जाना कही न कही बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत दर्शाता है. पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने बैंक के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, अकाउंटेंट, और कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बैंक पर संदेह
बैंक के नियमानुसार बैंक में जिस ग्राहक को लॉकर सेवा उपलब्ध होती है,उसमे दो चाबी लगती है,जिसकी एक चाभी बैंक के संबंधित अधिकारी के पास होती है और दूसरी चाभी ग्राहक के पास होती है. अगर ग्राहक बैंक में जाकर उस लॉकर को जब इस्तेमाल करते हैं तो लॉकर संबंधित अधिकारी भी एक चाभी लेकर लॉकर खोलने के लिए ग्राहक के साथ स्ट्रांग रूम में जाता है. लेकिन इस घटना में पीड़ित व्यक्ति का कहना है, जिस अधिकारी के साथ उन्होंने लॉकर को खोलने के लिए प्रवेश किया.उस दृश्य उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नही था.लॉकर पहले से खुला हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता पूर्वक जांच कर रही है.