नीतीश के शराबबंदी की खुली पोल, अवैध शराब बेचने के चलते दो पुलिस वाले गिरफ्तार
एसपी रशीद जमां ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार और अवैध शराब ले जा रहे गाड़ी का ड्राइवर कन्हैया शर्मा शामिल है. महतो और सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण महतो और सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सहित तीन लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी रशीद जमां ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार और अवैध शराब ले जा रहे गाड़ी का ड्राइवर कन्हैया शर्मा शामिल है. महतो और सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
गया में रेलवे पुलिस पर चलती ट्रेन से युवक को फेंकने का आरोप, यात्रियों ने पुलिसवाले को पीटा
रशीद जमां ने बताया कि शिकायत मिली थी कि 30 सितंबर और एक अक्टूबर की रात गश्ती दल शराब लदे एक बोलेरो को पकड़कर बैकुंठपुर थाने ले गया जहां महतो और सुधीर ने अवैध शराब करोबारी से सांठगांठ कर गाड़ी को छोड़ दिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी थी.
एसपी ने बताया कि महतो और सुधीर को निलंबित कर दिया गया है और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजे जाने के लिए कार्रवाई जारी है. मालूम हो कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है.
जंगल राज पार्ट- 2: बिहार में अपहरण के बाद 1.5 करोड़ नहीं मिलने पर कारोबारी की हत्या