खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बिशैनी गांव के रहने वाले सतीश सिंह सुबह अपने घर के पास ही खेत में बांस काट रहे थे. बांस के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. बांस काटने के दौरान बांस ऊपर से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आ गया और इससे करंट लग गया.
पिता को लगा करंट तो मां और बेटे बचाने के लिए दौड़े
इस दौरान पिता को जैसे ही करंट लगा, मां और बेटा उसे बचाने के लिए दौड़े. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परबत्ता के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश सिंह (50), उनकी पत्नी घरनी देवी (47) और बेटे अरविंद सिंह (16) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.