पटना: बिहार की राजधानी पटना में कुछ दिनों की छूट के बाद एक बार फिर से वाहनों की सघन चेकिंग शुरू हो गई है. इस दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने अधिकारी, नेता और जज की गाड़ी का भी चालान किया. इस अभियान की निगरानी प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर खुद कर रहे हैं. बता दें कि देश में नया मोटर व्हक़ील एक्ट 1 सिंतबर 2019 से लागू है.
बीजेपी सांसद को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को पटना ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. वह बेली रोड से गुजर रहे थे इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने गाड़ी में लगे काले शीशे को देख कर उन्हें रोक दिया. इसके बाद उनका ट्रैफिक पुलिस ने काला शीशा लगाने के जुर्म में 500 रुपये का चालान काटा.
विधायक और सांसद की गाड़ी का किया गया चालान
पटना के चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस की नजर थी. अररिया से कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान पटना को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. वह अपने एक सहयोगी के साथ बाइक के पीछे बिना हेलमेट पहने बैठे थे. ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो विधायक आबिदुर रहमान गुस्सा हो गए, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उनकी एक न सुनी. यहां हैरानी तब हुई जब विधायक आबिदुर रहमान के पास फाइन देने पैसे नहीं थे. इसके बाद आबिदुर रहमान ने आधे घंटे तक पैसे आने का इंतजार किया और इसके बाद उन्होंने एक हजार रुपए का फाइन भरा और फिर गए.
प्रमंडलीय आयुक्त कर रहे थे निगरानी
पटना में वाहन चेकिंग अभियान की निगरानी खुद प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पटना में चेकिंग अभियान का दूसरा चरण है जिसके तहत पूरे शहर में 65 चेकिंग पॉइंट्स बनाये गए है. यह अभियान 23 सिंतबर से 30 सिंतबर तक चलाया जाएगा. आनंद किशोर ने कहा कि इस अभियान के तहत मोटर व्हक़ील एक्ट से संबंधित जितने भी नियम है सभी की जांच की जाएगी. खास कर वैसे बच्चे पर पुलिस की सख्त निगाह रहेगी जो कम उम्र के हैं और सड़क पर गाड़ियों को चला रहे है ताकि वे अपने जानमाल के साथ-साथ दूसरे की जान-माल को नुकसान न पहुंचा सके.
चेकिंग अभियान पार्ट 2 में नपे कई अधिकारी
वाहन चेकिंग के दौरान अधिकारियों को भी बख्शा नहीं गया. चेकिंग के दौरान मोतिहारी के डीडीसी अखिलेश प्रसाद सिंह की गाड़ी से डबल जुर्माना वसूला गया. बता दें कि डीडीसी की गाड़ी का प्रयोग उनकी पत्नी कर रही थीं. जिसमें उनके साथ आगे की सीट पर बैठे अंगरक्षक ने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया था. पकड़े जाने पर अंगरक्षकों का कहना था कि उन्होंने अभी तुरंत ही सीट बेल्ट खोला है, लेकिन जब उसे उसकी हरकत कैमरे में कैद होने की बात कही गई तो उसने गलती कबूल की. इसके बाद उससे डबल जुर्माना वसूला गया.
जज की गाड़ी का भी कटा चालान
चेकिंग अभियान के दौरान जज की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा गया. जज की गाड़ी में उनके अंगरक्षक ने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया था. जब अंगरक्षक से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उसने बड़े ही तेवर में कहा कि ये जज साहब की गाड़ी है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान ये सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद गाड़ी का चालान किया गया.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी से मुलाकात में ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से निपट लेंगे मोदी
ड्राईवरलेस कारों से गडकरी का इंकार, कहा- एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता
In Depth: आवाज को लेकर कई बार हुए थे रिजेक्ट अमिताभ बच्चन, अब मिलेगा सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड
जानिए 16 साल की उस लड़की की कहानी जिसने दुनिया के दिग्गज नेताओं से कहा- How Dare You?