पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी पार्टी जेडीयू के एक विधायक को गोपालगंज जिले में तीन लोगों की हत्या के मामले में बचाने का आरोप लगाया है.
सीबीआई करे मामले की जांच
तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात कर मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की. आरजेडी नेता तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि पुलिस गोपालगंज जिले में कुचायकोट विधानसभा इलाके से जेडीयू विधायक अमरेंद्र नाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडे को गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि वे मुख्यमंत्री के करीबी हैं.
गंभीर रूप से घायल हैं जेपी यादव
पांडेय का नाम गोपालगंज के आरजेडी नेता जेपी यादव के आवास पर रविवार रात को हुए हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर में दर्ज किया गया है. हमले में यादव के माता-पिता और एक भाई की हत्या कर दी गई. यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने पांडेय के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस विधायक का पता लगा रही है.
तेजस्वी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर कल शाम (शुक्रवार शाम) तक पप्पू पांडेय को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो मैं सरकार को चेतावनी देता हूं, मैं अपनी पार्टी के सभी विधायकों को साथ लेकर गोपालगंज पहुंच जाऊंगा." बाद में तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें गोपालगंज में हुई हत्याओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है.
बिहार के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करती है, इसलिए कुछ आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष को छाती पीटने की जरूरत नहीं है. कानून अवश्य अपना काम करेगा.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर कार में सैनिटाइजर के बम बनने का दावा, जानिए सच