नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ नेताओं ने जमीनी स्तर के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपनी पैठ बनाई है. जाहिर है कि देश की अच्छी खासी आबादी सोशल मीडिया पर मौजूद है और वहां से सूचना ले रही है. वहीं बीते दिनों ये देखने को मिला कि चुनाव के दौरान नेताओं ने अपने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया.


बिहार के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अच्छी उपस्थिति दर्ज की है और उनके फॉलोअर्स की संख्या हजारों-लाखों में है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की बात करें तो बिहार के नेताओं में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 46 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नीतीश कुमार के अलावा कुछ और नेताओं का यहां पर जिक्र किया गया है, जो ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं.


नीतीश कुमार- 4.62 मिलियन फॉलोअर्स (46 लाख से ज्यादा)


लालू यादव- 4.55 मिलियन फॉलोअर्स (45 लाख से ज्यादा)


रविशंकर प्रसाद- 2.91 मिलियन फॉलोअर्स (29 लाख से ज्यादा)


सुशील मोदी- 1.76 मिलियन फॉलोअर्स (17 लाख से ज्यादा)


तेजस्वी यादव- 1.44 मिलियन फॉलोअर्स (14 लाख से ज्यादा)


गिरिराज सिंह- 989k फॉलोअर्स (10 लाख के करीब)


शरद यादव- 541k फॉलोअर्स (पांच लाख से ज्यादा)


शत्रुघ्न सिन्हा- 468k फॉलोअर्स (चार लाख से ज्यादा)


तेज प्रताप यादव- 331K फॉलोअर्स (तीन लाख से ज्यादा)


राधा मोहन सिंह- 297k फॉलोअर्स (तीन लाख के करीब)


राम विलास पासवान- 219k फॉलोअर्स (दो लाख से ज्यादा)


कीर्ति आजाद- 123k फॉलोअर्स (एक लाख से ज्यादा)


चिराग पासवान- 46.1k फॉलोअर्स (46 हजार से ज्यादा)


नित्यानंद राय- 22.9k फॉलोअर्स (23 हजार के करीब)


उपेंद्र कुशवाहा- 10.8k फॉलोअर्स (11 हजार के करीब)


इसके अलावा अगर ट्वीटर पर आरजेडी के फॉलोअर्स की बात करें तो उनके पास 85.8k फॉलोअर्स (85 हजार से ज्यादा) हैं तो वहीं बीजेपी बिहार के पास 39.1k (39 हजार से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं.