पटना: बिहार में लोकसभा की सीटों को लेकर एनडीए में कोई समाधान नहीं निकला है. इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी जगजाहिर है. इस बीच एनडीए में शामिल आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी का एलान किया है.


उपेद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन हो इसके लिए एनडीए की बैठक बुलाई जाए और सीट बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत हो. उन्होंने कहा, ''एनडीए में जल्दी से इसे फाइनल कर लें. अनावश्यक रूप से देर करना गठबंधन के लिए ठीक नहीं है.''


नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''पार्टी नहीं बल्कि जनता मुख्यमंत्री बनाती है. हर पार्टी के नेता चाहते हैं कि उनका नेता मुख्यमंत्री हो. नेशनल पार्टी के नेता प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो रीजनल पार्टी के नेता मुख्यमंत्री. अगला मुख्यमंत्री बिहार का कौन होगा इसका फैसला एनडीए की बैठक में होना चाहिए.''


वहीं सीटों के बंटवारे और 2020 के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नाम नाम तय करने पर बीजेपी और जेडीयू दोनों कन्नी काट रही हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि ये बेवक्त की शहनाई है और इसे अभी बजाने से क्या मिलेगा. पहले 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे फिर 2020 में तय होगा. बीजेपी नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कहने में परहेज़ रख रही है. अब तो 'बड़ा भाई' की जगह भाई-भाई ही कह रही है. उधर जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पर उन्हें कुछ नहीं कहना. एनडीए में किसको कितनी सीटे मिलेंगी ये भी तय हो जाएगा.