पटना: बिहार एनडीए में सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं, वे दो से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. इस बीच वे गुरुवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर सीट बंटवारे पर बातचीत करने की कोशिश करेंगे. ट्वीट करते हुए उन्होंने ये बात कही.




कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कुशवाहा का आरोप है कि नीतीश ने उनके लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा था कि इसकी शिकायत वे अमित शाह से करेंगे. उनका ये भी आरोप है कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं.


उधर आरएलएसपी के विधायकों की जेडीयू से नजदीकियां सामने आई. सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा ने स्पष्ट कह दिया कि वो लगातार नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. हालांकि उन्होंने जेडीयू से किसी भी तरह के ऑफर को सिरे से नकार दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि आने-जाने की बात तब होगी जब हम दूसरे टर्म पर बात करेंगे.


गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एलान कर चुके हैं कि बीजेपी और जेडीयू 2019 में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन कुशवाहा साफ कर चुके हैं कि साल 2014 के मुकाबले उनकी पार्टी का ग्राफ बढ़ा है. इसको ध्यान में रखते हुए सीटों की संख्या तय होनी चाहिए. आरएलएसपी ने 2014 में तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों में जीत दर्ज की थी. हालांकि पार्टी के एक सांसद अरूण कुमार ने पार्टी छोड़ कर अपनी अलग पार्टी बना ली.


यह भी पढ़ें-


तेजस्वी ने नीतीश पर लगाया जासूसी कराने का आरोप, कहा- कोई उन्हें बताओ ये बेकार चाल है

अपनी ही पार्टी में अकेले पड़े उपेंद्र कुशवाहा, सांसद ने कहा- नीतीश कुमार के संपर्क में हूं

देखें वीडियो-