नीतीश कुमार के सीएम बने रहने की इच्छा पूरी हो चुकी है: उपेंद्र कुशवाहा
कुशवाहा ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत बात कह रहा हूं. उनके मन की इच्छा पूरी हो चुकी है. जनता ने उनको मुख्यमंत्री बनाया है. किसी पार्टी ने नहीं बनाया.''
नई दिल्ली: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं. उनकी पार्टी के प्रवक्ता को मालूम नहीं कि हमारा रिश्ता क्या है. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भारी मन से मुझसे कहा था कि अब कितने वक्त तक मुख्यमंत्री रहें. 15 साल बहुत होता है.
कुशवाहा ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत बात कह रहा हूं. उनके मन की इच्छा पूरी हो चुकी है. जनता ने उनको मुख्यमंत्री बनाया है. किसी पार्टी ने नहीं बनाया.'' वहीं सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है. अमित शाह ने कहा था कि सबको त्याग करना चाहिए, हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं.
आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू को आने से एनडीए को बैठे बिठाए फायदा हो गया. लाभ में आरएलएसपी का कुछ हिस्सा बनना चाहिए. उस समय हमको हिस्सा मिलना चाहिए था. अब पहले उसका हिसाब मिले. हम जानना चाहते हैं कि हिस्सेदारी से क्यों वंचित रहे. कुशवाहा का इशारा बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की तरफ था. उन्होंने कहा, ''कोई मंत्री बने, कोई आयोग में जाए ये नहीं चाहते. अब हिस्सा नहीं चाहते. सिर्फ जानना चाहते हैं, क्योंकि अपने साथियों बताएंगे.'' कुशवाहा ने कहा कि वे एनडीए में मजबूती से हैं और चाहते हैं कि दोबारा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें.