लखीसराय: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन सीटों के नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले ही नवादा सीट पर मामला दिलचस्प हो गया है. फिलहाल नवादा सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद है लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि ये सीट एलजेपी के खाते में जा सकती है. अब तो मुंगेर से एलजेपी की सांसद वीणा देवी ने भी खुद कहा है कि इस बार वे नवादा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
मुंगेर से लोकसभा सांसद वीणा देवी ने स्थानीय नगर भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि मैं नवादा से चुनाव लड़ूंगी लेकिन हमारा जुड़ाव मुंगेर से मरने दम तक रहेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.
उधर चर्चा है कि नवादा सीट कथित रूप से एलजेपी के खाते में जाने से गिरिराज सिंह लेकर नाराज चल रहे हैं. उन्हें बेगूसराय सीट की पेशकश की गई है. वहीं मुंगेर सीट से नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है. बेगूसराय सीट फिलहाल खाली है, वहां से बीजेपी के सांसद रहे भोला सिंह का निधन हो चुका है.
गौरतलब है कि बिहार में सीट बंटवारे के तहत, बीजेपी और जेडीयू दोनों 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी की छह सीटें एलेजपी के रामविलास पासवान को दी जाएगी. रामविलास पासवान इस बार खुद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा.
यह भी देखें