बिहार में उमस भरी गर्मी, अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बिहार में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही तेज धूप निकली है और उमस भरी गर्मी है. इस बीच तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, "अगले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं."
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बिहार में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. बिहार के भागलपुर और पूर्णिया का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और गया का 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. वहीं, बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.