पटना: बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन वातावरण में नमी की अधिकता की वजह से उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है. राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, गया का 26.5 डिग्री और पूर्णिया का 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले एक-दो दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.


राजधानी पटना का मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान भी 35.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.