पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार सुबह आंशिक बादल छाए हुए हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार,"अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में दिन में धूप और छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान वातावरण में अधिक नमी के कारण लोग उमस भरी गर्मी महसूस करेंगे. कुछ क्षेत्रों में आंधी और मानसून पूर्व बारिश की संभावना है."


बिहार के भागलपुर का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 27.4 डिग्री और पूर्णिया का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 15.00 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.