बिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
साल 2014 में मौलाना असरारुल हक कांग्रेस के टिकट पर किशनगंज लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए थे. वे पहली बार 2009 में यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के किशनगंज से सांसद मौलाना असरारुल हक का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, हक गुरुवार रात एक धार्मिक कार्यक्रम (जलसा) में हिस्सा लेने गए थे, जहां उन्हें ठंड महसूस हुई. उन्हें आनन-फानन में सर्किट हाउस लाया गया, जहां तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हक के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद, मौलाना असरारुल हक साहब, के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुःख हुआ. मैं असरारुल हक साहब के परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं.''
किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद, मौलाना असरारुल हक साहब, के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुःख हुआ। मैं असरारुल हक साहब के परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ I
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2018
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि किशनगंज के लोकप्रिय सांसद मौलाना असरारूल हक़ जी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
हक के बेटे सोहैल आलम ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव ताराबडी में शुक्रवार को नमाज के बाद किया जाएगा. साल 2014 में हक कांग्रेस के टिकट पर किशनगंज लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए थे. वे पहली बार 2009 में यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.