पटना: कल बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी का स्थापना दिवस है. तैयारियां जोरों पर हैं और समर्थकों में उत्साह है. इस बीच पटना में लालू आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. दरअसल इस पोस्टर में लालू यादव की बहू ऐश्वर्या भी नजर आ रही हैं. अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या ऐश्वर्या भी जल्द राजनीति में कदम रखने जा रही हैं.


बता दें कि हाल ही में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या से हुई है. ऐश्वर्या का ताल्लुकात भी सियासी घराने से है. ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे. वहीं उनेक पिता चंद्रिका राय आरजेडी के विधायक हैं और पूर्व मंत्री रह चुके हैं.


वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के स्थापना दिवस का आमंत्रण पत्र भी चर्चा में है. इसपर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम तो है लेकिन तेज प्रताप यादव का नाम आमंत्रण पत्र से नदारद है. इतना ही नहीं लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती का भी नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं है.


इसको लेकर आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि आमंत्रण में तेज़ प्रताप का नाम न होने के पीछे कोई वजह नहीं है. चूंकि इसमें सीमित लोगों के नाम दिए जाने थे इसलिए कई पदाधिकारियों के नाम नहीं दिए जा सके हैं.


आरजेडी प्रवक्ता के मुताबिक चूंकि तेजस्वी यादव कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता हैं इसलिए उनका नाम दिया गया है और राबड़ी देवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं इसलिए उनका नाम भी शामिल किया गया है. हालांकि चितरंजन गगन इस बात का जवाब देने में हिचकिचा रहे थे कि आख़िर क्या वजह थी कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का तो नाम दिया गया लेकिन तेज़ प्रताप का नाम नहीं.