बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर के देबलगढ़ के ग्रामीणों की नाव चाहड़वाला के सामने गंगा की तेज धार में पलट गई. नाव में 32 महिलाएं और पुरुष सवार थे. अभी साफ नहीं है कि हादसे में कुल कितने लोगों की मौत हुई है. करीब 15 लोग घास की गठ्ठियों को पकड़कर उनके सहारे तैरकर रावली के पास निकल आए. डूबे हुए अन्य करीब 17 लोगों की गंगा में तलाश की जा रही है.
बचे लोगों में से 8 को जिला अस्पताल भेजा गया है. नाव में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी तादाद में इलाके के लोग भी मौके पर मौजूद हैं, बचाव कार्य जारी है.
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. घटना की सूचना मिलते ही लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल से करीब 10 दस किलोमीटर की दूरी में गंगा नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.
प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में कुछ लोग पशुओं के लिए चारा लेने के वास्ते नाव पर सवार होकर गंगा नदी के दूसरे किनारे पर जा रहे थे तभी अचानक उनकी नाव डूब गई.
कुमार ने बताया कि बिजनौर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पीएसी की बाढ़ टीम भी वहां है और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक टीम को गाजियाबाद से भेजा गया है.