यूपी इंटरमीडिएट परीक्षा : बॉयोलॉजी का पेपर लीक, शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा चल रही है और प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं. नकल पर नकेल कसने की चुनौती पहले ही थी और अब पर्चा लीक होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सूचना है कि कन्नौज में इंटरमीडिएट परीक्षा की बॉयोलॉजी का पेपर लीक हो गया है. घटना गुरसहायगंज के गुरु कृपा इंटर कॉलेज की है.
यह भी पढ़ें : आजम खान पर करोड़ों के 'घोटाले' का आरोप, पूर्व मंत्री ने दी है सफाई
कक्ष निरीक्षकों ने गलती से पर्चे के पैकेट की सील खोल दी
बताया जा रहा है कि कक्ष निरीक्षकों ने गलती से पर्चे के पैकेट की सील खोल दी. आज बॉयोलॉजी सेंकेंड की परीक्षा का पर्चा होने वाला था. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इसके साथ ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में थानेदार ही बना 'रोमियो', लड़की को भेजा करता था अश्लील मैसेज
यूपी में परीक्षाओं में व्यवस्था पर भारी सवाल उठे हैं
गौरतलब है कि यूपी में परीक्षाओं में व्यवस्था पर भारी सवाल उठे हैं. कई जिलों से नकल की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों के साथ स्कूलों पर कार्रवाई की थी. लेकिन, पर्चा लीक होने के घटना ने व्यवस्था पर फिर से सवाल उठा दिया है.