लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज 61 साल की हो गई हैं. प्रदेशभर में बीएसपी सपोर्टर्स और मायावती के फैंस आज धूमधाम से उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं मायावती से जुड़ी वो 7 खास बातें जो शायद ही आप जानते होंगे....
1- वैसे तो भारतीय राजनीति में ऐसे नामों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्होंने ताउम्र शादी ना करने का फैसला किया. उन्हीं में से एक हैं मायावती. आपको बता दें कि इसीलिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सभी मायावती को 'बहन जी' के नाम से पुकारते हैं.
2- क्या आप जानते हैं कि बीएसपी सुप्रीमो का असली नाम क्या है? आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आमतौर पर जिस मायावती को लोग बहन जी कहकर संबोधित करते हैं, उनका असली नाम मायावती नैना कुमारी है. मायावती के पिता दिल्ली में सरकारी कर्मचारी थे और मां एक घरेलू महिला थीं.
3- मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं हैं और राजनीति में आने से पहले वह दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. आपको बता दें कि मायावती साल 1995 में पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं.
4- इतना ही नहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती कभी IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं लेकिन कांशीराम के मिलने के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया.
5- बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी और उनकी किताबें पढ़कर मायावती को दलित आंदोलन की पहली समझ आई. इन किताबों से मायावती का परिचय उनके पिता ने ही कराया था.
6- साल 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना हुई, जिसमें कांशीराम की कोर टीम में मायावती भी थीं. साल 2001 में कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और साल 2006 में कांशीराम के निधन के बाद मायावती बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गईं.
7- मायावती पहली बार बिजनौर से लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं. यूपी की सीएम रहते हुए मायावती ने सुधार के कदमों के तहत कई कठोर फैसले लिए और इस वजह से उन्हें यूपी की आयरन लेडी भी कहा जाने लगा. आपको बता दें कि मायावती अभी राज्यसभा सांसद हैं.