दरअसल, वाराणसी में 5 दिसंबर को उस्ताद विस्मिल्लाह खान के घर से पांच शहनाई चोरी हुई थीं. मामला गंभीर था इसलिए स्पेशन टास्क फोर्स को लगाया गया और उनका पोता नजरे हसन उर्फ शादाब बेनकाब हो गया.
शादाब के साथ ज्वेलर शंकर सेठ उसके बेटे सुजीत को भी पकड़ा गया है, जिनकी मदद से चुराई गई शहनाई से चांदी निकाली गई थी. तीनों को लखनऊ से पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक शादाब ने गलत संगत में पड़ने के बाद पैसे के लिए ऐसा किया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि घर से चुराई गई शहनाईयों में से एक पूर्व पीएम नरसिंहा राव, एक पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल और एक लालू प्रसाद यादव ने बिस्मिल्लाह खान को तोहफे में दी थी.